America Mass Shooting:अमेरिका में फिर से एक बार अंधाधुंध फायरिंग हुई है. इस बार फायरिंग यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया (University of Virginia- UVA) में हुई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और दो लोग घायस हो गए हैं. हमलावर अभी पकड़ में नहीं आया है.
यूवीए इमरजेंसी मैनेजमेंट(UVA Emergency Management) ने ट्वीट कर बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया के मुख्य कैंपस शैरलॉट्सविला को बंद कर पुलिस और हेलीकॉप्टर के माध्यम से फायरिंग करने वाले को खोजा जा रहा है. वहीं यूवीए के प्रेसिडेंट जिम रयान (Jim Ryan) ने कहा कि संदिग्ध हमलावर यूनिवर्सिटी का ही छात्र क्रिस्टोफर डार्नेल जोन्स (Christopher Darnell Jones) है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सारे क्लासेज कैंसल कर दिए गए हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
यूवीए पुलिस डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर बताया कि क्रिस्टोफर डार्नेल जोन्स को खोजा जा रहा है. इसके लिए पुलिस ने उसकी फोटो जारी कर बताया कि जोन्स की तलाश की जा रहा है. वहीं कई पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही हैं. वो यूवीए फुटबॉल टीम का पूर्व प्लेयर भी रह चुका है.
पहली बार नहीं हुआ
अमेरिका में आए दिन मास शूटिंग हो रही है. अगस्त में यूएसए की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में हुई फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इंडियाना में जुलाई में हुई ग्रीनवुड पार्क में हुई फायरिंग में तीन लोगों की जान, कैलिफोर्नियों में एक हाउस पार्टी में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मार दिया गया था.
यह भी पढ़ें- अमेरिका में एक बार फिर दिखा गन कल्चर का कहर, अंधाधुंध फायरिंग में पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत