Donald Trump Scraps Biden’s Rules : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारंपरिक युद्ध क्षेत्र के बाहर आतंकरोधी ड्रोन हमले और कमांडो की कार्रवाई पर बाइडेन प्रशासन की ओर से लगाए गए सभी सीमाओं को रद्द कर दिया है और अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान जारी नियमों को फिर से लागू किया है. इस बात की जानकारी मामले से संबंधित अधिकारियों ने दी.

दरअसल, बाइडेन प्रशासन की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के तहत अमेरिकी सेना या CIA के ड्रोन ऑपरेटरों को पारंपरिक युद्ध क्षेत्र के बाहर किसी भी संभावित आतंकी पर कार्रवाई करने से पहले व्हाइट हाउस से अनुमति लेनी पड़ती थी. हालांकि, अब युद्ध क्षेत्र में मौजूद कमांडरों को ऐसी परिस्थिति में खुद निर्णय लेने की आजादी होगी.

अमेरिका ने अचानक क्यों दी नियमों में ढील

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की ओर से इन नियमों में ढील देने के पीछे इस बात का आशंका जताई गई कि अब संयुक्त राज्य अमेरिका सोमालिया और यमन जैसे पारंपरिक युद्ध क्षेत्रों के बाहर खराब तरीके से शासित इलाकों में आतंकियों पर तीव्र और प्रभावी हवाई कार्रवाई कर सकती है. हालांकि, इसका मतलब है कि इससे आम नागरिकों को भी ज्यादा खतरा हो सकता है.

ट्रंप प्रशासन ने अभी तक नहीं है बदलाव की आधिकारिक घोषणा

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने अभी तक इस बदलाव को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इन बदलावों की जानकारी सीबीएस न्यूज ने पहले ही अपनी रिपोर्ट में दी थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने पिछले महीने जर्मनी में अपने हेडक्वार्टर में आयोजित एक मीटिंग में अमेरिकी सेना के अफ्रीकी कमांड के लिए बदलाव से संबंधी एक आदेश पर हस्ताक्षर किया था. वहीं, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सीबीएस की रिपोर्ट को लिंक करते हुए ‘सही’ लिखा.

2017 के नियमों को ट्रंप ने फिर से किया लागू

हालांकि, इस मामले से संबंधित एक शख्स ने अपनी पहचान न बताने के शर्त पर बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन नियमों को फिर से बहाल कर दिया, जिसे उन्होंने अक्टूबर 2017 में लागू किया था और इस दौरान अक्टूबर 2022 में जो बाइडेन प्रशासन की ओर से विशेष तौर पर लागू नियमों को रद्द किया गया.

यह भी पढ़ेंः जेलेंस्की को दिया झटका, लेकिन नेतन्याहू पर ट्रंप लुटा रहे खजाना! इजरायल को US देगा 4 बिलियन डॉलर की मदद