Jim Acosta CNN Journalist Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को लेकर आक्रामक कवरेज के लिए पहचाने जाने वाले सीनियर जर्नलिस्ट जिम अकोस्टा ने सीएनएन नेटवर्क को छोड़ने की घोषणा कर दी है. दरअसल, CNN ने जिम अकोस्टा को एक प्रपोजल दिया, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. जिम अकोस्टा ने मंगलवार (28 जनवरी) को ऑन एयर अपने दर्शकों को बताया कि वह नेटवर्क छोड़ देंगे, बजाए इसके कि वह आधी रात से शुरू होने वाले दो घंटे के लाइव न्यूजकास्ट के एंकर के नए रोल को स्वीकार करें.
2018 में व्हाइट हाउस के चीफ कोरेस्पोंडेंट बने अकोस्टा
जिम अकोस्टा ने अपने “CNN न्यूजरूम ” ब्रॉडकास्ट के आखिर में कहा, “मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया है. एक फाइनल मैसेज, झूठ के आगे मत झुको, डर के आगे मत झुको.” 53 साल के जिम अकोस्टा 2007 में CBS न्यूज में काम करने के बाद सीएनएन में शामिल हुए थे. उन्होंने राजनीतिक संवाददाता के रूप में खूब नाम कमाया और साल 2018 सीएनएन नेटवर्क के चीफ व्हाइट हाउस कोरेस्पोंडेंट बने.
सीएनएन नेटवर्क ने दिया बयान
CNN नेटवर्क ने एक बयान जारी कर कहा, “जिम ने सीएनएन में करीब 20 साल का लंबा और प्रतिष्ठित करियर बिताया है. जिसमें उन्होंने सत्ता के खिलाफ खड़े होने और हमारी पत्रकारिता स्वतंत्रताओं के लिए लड़ाई लड़ी है. हम उनके रिपोर्टिंग में लाए गए समर्पण और उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.”
CNN के प्रोग्राम में बदलाव के बाद आया अकोस्टा का फैसला
बता दें कि जिम अकोस्टा का नेटवर्क को छोड़ने का फैसला तब आया जब सीएनएन ने अपने दिन के प्रोग्राम में बदलाव की घोषणा की. नेटवर्क “द सिचुएशन रूम” को एंकर वुल्फ ब्लिट्जर और पामेला ब्राउन के साथ सुबह 10 बजे के टाइम स्लॉट में ले जा रहा है, जहां पिछले एक साल से दर्शक अकोस्टा को देख रहे थे.
नेटवर्क के चेयरमैन मार्क थॉम्पसन ने अकोस्टा को देर रात के एक टाइम स्लॉट का न्यूज प्रोग्राम करने को कहा, जिसे उन्होंने अस्विकार कर दिया.
व्हाइट हाउस में अकोस्टा की हुई थी झड़प
अकोस्टा ट्रंप प्रशासन को कवर करने वाले सबसे आक्रामक जर्नलिस्ट में से एक रहे हैं. साल 2018 में ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में एक ब्रीफिंग रूम में हुई झड़प की वजह से अकोस्टा का व्हाइट हाउस प्रेस क्रेडेंशियल सस्पेंड कर दिया गया था, जिसे एक अदालत ने फिर से बहाल कर दिया था.
ट्रंप को खुश करने के लिए नेटवर्क ने लिया फैसला
लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कई राजनीतिक टिप्पणीकारों का कहना है कि CNN ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए अकोस्टा को एक बेहद खास टाइम स्लॉट से हटाने का फैसला लिया. अकोस्टा का बाहर जाना इस बात को और मजबूत करेगा कि CNN ने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अपने दृष्टिकोण को नरम कर दिया है. एक पूर्व रिपब्लिकन सांसद जो वॉल्श ने एक्स पर लिखा, “व्हाइट हाउस में रोने वाले बच्चे को खुश करने के लिए जिम अकोस्टा को डिमोट करना दयनीय है. शर्म आनी चाहिए CNN.”
यह भी पढे़ंः मुश्किल में फंस गई इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, जानें क्यों हो रही उनके खिलाफ न्यायिक जांच?