नयी दिल्ली: म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. सू ची ने बीते 10 जुलाई को हुए इस आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, ‘‘म्यांमार की स्टेट काउंसलर सू ची ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा, अमरनाथ यात्रा पर हमले की निंदा की और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की.’’

बताते चलें कि बीते सोमवार यानी 10 जुलाई 2017 को आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस को निशाना बनाया था. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गए. इस हमले के बाद से ही पूरे देश में आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है.