एअर इंडिया एक सितंबर से दिल्ली से अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के बीच की उड़ानें निलंबित करेगी. एयरलाइन कंपनी ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया. एयरलाइन ने नई-दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी के बीच उड़ानें रद्द करने के पीछे के कारण में बताया कि रेट्रोफिट कार्यक्रम (मरम्मत कार्य) के चलते कई बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान परिचालन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

Continues below advertisement

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह निलंबन मुख्य रूप से एअर इंडिया के बेड़े में आने वाली निर्धारित कमी के कारण है, क्योंकि एयरलाइन ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों का मरम्मत कार्य शुरू किया है. यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस व्यापक मरम्मत कार्य के चलते कम से कम 2026 के अंत तक किसी भी अ‍वधि में कई विमानों की लंबे वक्त तक अनुपलब्धता बनी रह सकती है.’’

पाकिस्तान के एयर स्पेस बंद होने से विमानों पर पड़ रहा असर- एअर इंडिया

Continues below advertisement

बयान के मुताबिक, ‘‘इसके साथ ही पाकिस्तान के ऊपर के हवाई क्षेत्र के लगातार बंद रहने से भी एयरलाइन की लंबी दूरी की सेवाओं पर असर पड़ रहा है, क्योंकि उड़ानों का मार्ग लंबा हो जाता है और परिचालन संबंधी जटिलताएं भी बढ़ जाती हैं.’’

एक सितंबर से बाद की टिकट बुकिंग करा चुके यात्रियों को कंपनी देगी रिफंड की सुविधा

एयरलाइन ने कहा, “दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के बीच की उड़ानों को परिचालन संबंधी कई कारणों से निलंबित करने का फैसला लिया गया है. एक सितंबर के बाद की अवधि के लिए दिल्ली से वाशिंगटन डीसी या वाशिंगटन डीसी से दिल्ली के लिए हवाई टिकट बुक कराने वाले यात्रियों से संपर्क किया जाएगा और उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था की पेशकश की जाएगी, जिसमें अन्य उड़ानों में पुनः बुकिंग या पूर्ण किराया वापसी शामिल है.

एअर इंडिया ने कहा, “यात्री अलास्का एयरलाइन, यूनाइटेड एयरलाइन और डेल्टा एयरलाइन्स की उड़ानों के माध्यम से न्यूयॉर्क, न्यूआर्क, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को में वन-स्टॉप कनेक्शन के जरिए वॉशिंगटन डीसी पहुंच सकते हैं.”

यह भी पढ़ेंः खरगे बोले- 'सदन में हंगामे के बीच पास हो रहे बिल, ये लोकतंत्र के साथ धोखा', नड्डा ने दिया जवाब