Air India Delhi Washington flight cancelled: एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में बड़ी दिक्कत सामने आई है. दिल्ली से वॉशिंगटन डीसी जा रहे एयर इंडिया के विमान को विएना में फ्यूल भरने के लिए रोका गया. इस दौरान रेगुलर चेकिंग की गई तो पता चला कि फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत है. लिहाजा विएना पहुंचने के बाद फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया. अहम बात यह है कि किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने फ्लाइट को लेकर पूरी जानकारी दी है. एएनआई की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''एयर इंडिया की फ्लाइट AI 103 2 जुलाई को दिल्ली से वॉशिंगटन डीसी जाने के लिए रवाना हुई. विएना (ऑस्ट्रिया) पहुंचने के बाद फ्लाइट में फ्यूल भरा जा रहा था. यहां नियमित जांच के दौरान पता चला कि फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत है. इसे ठीक करने के लिए ज्यादा टाइम चाहिए था. इस वजह से आगे की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई.'' 

एयर इंडिया ने यात्रियों को दिया रिफंड का ऑफर

एयर इंडिया ने यह भी बताया कि फ्लाइट कैंसिल होने के बाद सभी यात्रियों को दूसरा विकल्प दिया गया. उन्हें दूसरी फ्लाइट बुकिंग या फिर पूरा पैसा रिफंड करने का ऑफर मिला. अहम बात यह भी है कि यात्रियों के रुकने के लिए होटल का भी इंतजाम किया गया. फ्लाइट की तकनीकी दिक्कत की जानकारी मिलने के बाद सभी यात्रियों को विएना में ही उतार दिया गया.

अहमदाबाद हादसे में कई लोगों की चली गई जान

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 हादसे का शिकार हो गई थी. फ्लाइट पर सवार 242 में से 241 लोगों की जान चली गई थी. महज एक यात्री विश्वास कुमार रमेश ही बच पाए थे. इस हादसे के बाद एयर इंडिया की अभी तक कई फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं. एयर इंडिया ने घटना के बाद अपनी सभी फ्लाइट्स को फिर से चेक भी करवाया था.