Air India and Air Mauritius: भारत की अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया और मॉरिशस की राष्ट्रीय एयरलाइन एयर मॉरिशस ने अपनी कोडशेयर साझेदारी को और मजबूत किया है. यात्रियों को अब भारत, मॉरिशस, रीयूनियन, दक्षिण अफ्रीका और मेडागास्कर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह समझौता 81वें IATA वार्षिक आम बैठक के मौके पर नई दिल्ली में हुआ, जिसमें एयर इंडिया के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन और एयर मॉरिशस के चेयरमैन किशोर बीगू मौजूद थे.
17 मार्गों पर दोनों कंपनियां करेंगी कोडशेयर
इस नए समझौते के तहत, दोनों एयरलाइंस अब कुल 17 मार्गों पर कोडशेयर करेंगी. एयर इंडिया अब एयर मॉरिशस की फ्लाइट्स पर ‘AI’ डिज़ाइनेटर कोड लगाएगी, जिनसे यात्रियों को केप टाउन, जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) और एंटानानरीवो (मेडागास्कर) जाने में आसानी होगी. ये सभी कनेक्शन मॉरिशस के जरिए उपलब्ध होंगे, जिससे एक ही टिकट पर पूरी यात्रा और बैगेज ट्रांसफर आसानी से संभव होगा.
एयर मॉरिशस भारत में शहरों में MK डिजाइनेटर कोड लगाएगी
वहीं, एयर मॉरिशस अब एयर इंडिया की मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ानों पर अपना ‘MK’ डिज़ाइनेटर कोड लगाएगी. इसके अलावा, अब मॉरिशस और मुंबई के बीच एयर इंडिया की उड़ानों पर भी एयर मॉरिशस का कोड होगा.
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया पहले से ही मॉरिशस और मुंबई, दिल्ली, रीयूनियन के बीच एयर मॉरिशस की उड़ानों पर कोडशेयर कर रही थी. इस समझौते पर किशोर बीगू ने कहा कि हम एयर इंडिया के साथ इस सहयोग से खुश हैं. भारतीय यात्रियों को अब मॉरिशस के साथ-साथ रीयूनियन, दक्षिण अफ्रीका और मेडागास्कर तक भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
समझौते को लेकर बोले एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन
वहीं, एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि भारत, दक्षिण अफ्रीका और मॉरिशस जैसे देशों के लिए एक बड़ा पर्यटन और व्यापारिक स्रोत है. एयर मॉरिशस के साथ यह साझेदारी हमारे वैश्विक नेटवर्क को और विस्तार देगी. इस साझेदारी से दोनों देशों के बीच चलने वाली सभी उड़ानों पर दोनों एयरलाइनों के कोड होंगे, जिससे यात्रियों को ज्यादा च्वाइस और कनेक्टिविटी मिलेगी.
जानकारी के अनुसार, ये कोडशेयर की उड़ानें 1 जुलाई 2025 से एयर इंडिया और एयर मॉरिशस की वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए से बुक की जा सकेंगी.