Mufti Qaiser Farooq Shot Dead: 26/11 मुंबई टेरर अटैक के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद के सबसे करीबी माने जाने वाले मुफ्ती कैसर फारूक को कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. कैसर फारूक लश्कर के संस्थापक सदस्यों में से एक था और हाफिज सईद का बेहद करीबी सहयोगी था.

पाकिस्तान के डॉन अखबार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 30 वर्षीय कैसर फारूक को शनिवार को समानाबाद इलाके में एक धार्मिक संस्थान के पास गोली मार दी गई. इस शूटआउट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी कैसर फारूक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज है.

हालांकि, एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोली चलाई जाती है, अन्य लोग छिपने के लिए भागते हैं, जबकि जिस व्यक्ति को गोली लगती है, वह नीचे गिर जाता है. जिस शख्स को गोली लगी, उसे लेकर दावा है कि वह कैसर फारूक नाम का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है.

ये भी पढ़ें: Khalistan Row: स्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों की करतूत, भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे जाने से रोका, कार से उतरने नहीं दिया