अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रही भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भावी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अपनी फोन कॉल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में वह फोन पर बाइडेन से कह रही हैं, “ हमने यह कर दिखाया ‘जो’, आप संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं." यह फोन कॉल हैरिस ने उस समय किया था जब वह वॉक पर निकली थीं.


कमला हैरिस बनेंगी उपराष्ट्रपति


जो बाइडेन ने शनिवार को संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति-चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्हे 290 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए. पूर्व उपराष्ट्रपति जो अमेरिका के इतिहास में 78 वर्ष की आयु के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. वहीं सीनेटर कमला हैरिस पहली ब्लैक अमेरिकन और एशियाई मूल की पहली अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी.  हैरिस ने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में कहा, "मैं इस कार्यालय में पहली महिला हो सकती हूं, मैं आखिरी नहीं होऊंगी," डेलावेयर में विजय रैली में कमला हैरिस ने कहा कि, “आज रात हर छोटी लड़की देख रही है कि यह संभावना का देश है.”



बाइडेन को मिला भारी समर्थन


बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प से कांटे की टक्कर के बावजूद, बाइडेन को वाशिंगटन, ओरेगन, कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, न्यू मैक्सिको, मिनेसोटा, विस्कॉन्सिन, इलिनोइस, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, न्यू यॉर्क, वरमोंट, न्यू हैम्पशायर, मेन, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, वर्जीनिया राज्यों और  डेलावेयर, कनेक्टिकट, कोलंबिया और मैरीलैंड जिले में भारी समर्थन मिला.


ये भी पढ़ें


अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन, पहले संबोधन में कहा- मैं देश को तोड़ने नहीं जोड़ने वाला राष्ट्रपति बनूंगा


US Elections: अमेरिका के नाम पहले संबोधन में बोलीं कमला हैरिस - मैं इस पद पर पहली महिला हूं, आखिरी नहीं