लेबनान में पिछले तीन दिन से अलग अलग तरह के विस्फोट जारी हैं. इनके चलते पूरे देश में उथल पुथल मच गई है. पहले लेबनान में पेजर विस्फोट हुए, इसके अगले दिन अलग अलग शहरों में वॉकी-टॉकी ब्लास्ट हुए. इन हमलों में 32 लोगों की मौत हुई है, जबकि हजारों लोग जख्मी हुए हैं. अब लेबनान की राजधानी बेरूत में कई होम सोलर सिस्टम में विस्फोट की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में लगातार हो रहे विस्फोटों के चलते आसमान में धुएं की चादर छा गई, इसने लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है. 

Continues below advertisement

Continues below advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें घरों में लगे सोलर सिस्टम में विस्फोट की बात कही जा रही है. पेजर और वॉकी टॉकी में हुए धमाकों से हुए नुकसान के बाद अब सोलर सिस्टम में ब्लास्ट की खबरों ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है. 

@Ebehere नाम के यूजर ने एक विस्फोट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लेबनान के रहने वाले सभी लोग लिथियम से चलने वाले अपने घरों के इलेक्ट्रिक डिवाइस बंद कर दें. लेबनान में जो कुछ हो रहा है वह दुर्भावनापूर्ण तरीकों से लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है. 

लेबनान में सोलर सिस्टम विस्फोट की खबरें ऐसे वक्त पर आई हैं, जब पिछले दो दिन में पेजर, वॉकी टॉकी में हुए विस्फोट ने देश को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया है. ये धमाके हिजबुल्ला की पकड़ वाले इलाकों में हुए हैं. इनमें अब तक 32 लोगों की मौत हुई है. जबकि हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

हिजबुल्ला ने इजरायल पर लगाए आरोप

हिजबुल्ला ने इजरायल पर विस्फोटों को अंजाम देने का आरोप लगाया है और इसे सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन बताया है. हिजबुल्ला ने पेजर और वॉकी-टॉकी दोनों विस्फोटों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है और दावा किया है कि इजरायल ने महीनों पहले संचार उपकरणों में विस्फोटक लगाए थे. हालांकि इजरायल ने अभी तक इन हालिया दावों पर आधिकारिक तौर पर टिप्पणी नहीं की है.