Kawasaki norovirus infection: कोरोना के बाद अब दुनिया को एक और वायरस से खतरा है. कावासाकी नोरोवायरस इंफेक्शन इंग्लैंड में बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से अस्पतालों की ओर से नोटिस जारी कर दिए गए हैं कि कम से कम संख्या में मरीज आएं ताकि इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.
अत्यधिक संक्रामक वायरस को 'विंटर वोमिटिंग बग' भी कहा जाता है. इस वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि हो रही है, जिसमें अचानक और गंभीर उल्टी और दस्त की समस्या हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, अकेले 2025 के पहले सात हफ्तों के दौरान 400 मामले सामने आए थे, जिसके बाद सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट हो गए हैं.
ब्रिटिश स्वास्थ्य और सुरक्षा कार्यकारी ने जताई चिंता
ब्रिटिश स्वास्थ्य और सुरक्षा कार्यकारी (एचएसई) ने बढ़ती चिंता की ओर इशारा करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में बढ़ती गतिविधि पहले से ही तनावग्रस्त सर्दियों की स्वास्थ्य प्रणाली पर भारी दबाव डाल रही है. नोरोवायरस बीमारी में यह वृद्धि केवल यू.के. तक सीमित नहीं है क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वायरस और देशों में भी फैल रहा है. सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त स्वच्छता उपायों, बार-बार हाथ धोने और बीमार होने पर घर पर रहने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं.
नोरोवायरस के लक्षण
- उल्टी
- दस्त
- तेज बुखार
- जी मिचलाना
- सिरदर्द
- थकान
बढ़ गए हैं मामले
एचएसई के प्रवक्ता ने द सन को बताया , "2024-2025 की सर्दियों के दौरान उत्तरी गोलार्ध में नोरोवायरस फैल गया है. यह वृद्धि आंशिक रूप से उभरते नोरोवायरस वैरिएंट - GII.17 के कारण हुई है. चूंकि यह नोरोवायरस का एक नया प्रकार है इसलिए लोगों में इसके प्रति केवल आंशिक प्रतिरक्षा होगी, जिससे बीमार होने की संभावना बढ़ जाएगी. दिसंबर 2024 की शुरुआत में आयरलैंड में नोरोवायरस के मामलों और प्रकोप में वृद्धि देखी गई. यूके, यूरोप के अन्य देशों और अमेरिका में भी इसी तरह की वृद्धि देखी जा रही है.