Taliban Unveil Indigenously Built Supercar: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) शासन ने अपनी स्वदेश निर्मित 'सुपरकार' से पर्दा हटा दिया है. इस कार का नाम माडा-9 दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस सुपरकार को विकसित करने में 5 साल से अधिक का वक्त लगा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के विकास की जिम्मेदारी ENTOP और अफगानिस्तान तकनीकी व्यावसायिक संस्थान (ATVI) के कम से कम 30 इंजीनियरों ने किया था. 

प्रोटोटाइप माडा 9 (Mada 9) एक संशोधित टोयोटा कोरोला इंजन से संचालित है. इस कार की अंदरूनी डिज़ाइनिंग का काम अभी बाकी है.

तालिबान के राज में बनी पहली 'सुपर कार'

तालिबान शासन में निर्मित पहली सुपरकार के परफॉर्मेंस के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं. हालांकि ATVI के प्रमुख गुलाम हैदर शहामत ने अफगानिस्तान के TOLO न्यूज को बताया कि मॉडिफिकेशन इस तरह से किया गया है कि अगर आप कार की स्पीड बढ़ाते हैं तो इंजन काफी पावरफुल होगा. शुक्रवार को कार का अनावरण करते हुए तालिबान के शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हक्कानी ने कहा कि कैसे कार तालिबान शासन की आधुनिक विज्ञान के प्रति प्रतिबद्धता को साबित करती है.

पांच साल से जारी है काम

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में टेक्निकल एजुकेशन के प्रमुख मौलवी गुलाम हैदर शहामत ने बताया कि इस गाड़ी पर काम पांच साल से जारी था यानी पूर्व सरकार में इस पर काम शुरू किया गया था, लेकिन ये काम पूरा नहीं हुआ था. उन्होंने दावा किया कि इस सुपर कार के निर्माण का काम तालिबान के शासन में आने के बाद पूरा हुआ. हालांकि कार में इंटीरियर का काम अभी बाकी है. अब तक 40 से 50 हज़ार डॉलर तक ख़र्च हो चुका है' और इसकी अंदरूनी डिज़ाइनिंग और इसे पूरा करने में ख़र्च आएगा.

कार से बदलेगी अफगानिस्तान की छवि?

इसके अलावा, कार निर्माता कंपनी ईएनटीओपी के सीईओ मोहम्मद रिजा अहमदी ने मीडिया को बताया कि सुपरकार लोगों को ज्ञान का मूल्य बताएगी. ये विश्व मंच पर अफगानिस्तान की छवि को बदलने में मदद करेगी. कार को लॉन्च करने की तारीख का अभी खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि कार निर्माता कंपनी के सीईओ ने कहा कि कार पहले अफगानिस्तान में अपनी यात्रा शुरू करेगी और फिर ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाएगी.

जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान (Afghanistan) सरकार की ये कोशिश भी है कि कतर में इस साल होने वाले गाड़ियों के प्रदर्शन में इस सुपर कार यानी माडा 9 (Supercar Mada 9) को भी पेश किया जाए.

ये भी पढ़ें: 100 पत्नी, 500 बच्चे, इस शख्स की कहानी दुनियाभर में चर्चा का विषय क्यों बनी