पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक के बाद भी अफगानिस्तान ने युद्धविराम को लेकर दोहा में होने वाली बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. तालिबान सरकार ने बयान जारी कर पाकिस्तान के हमले की निंदा की और कहा कि अफगानिस्तान ने फिलहाल अपनी सेना को बदला लेने से रोक रखा है. तालिबान की ओर से कहा गया कि सीजफायर की गरिमा और सुरक्षा बनाए रखने के लिए फिलहाल किसी बदले की कार्रवाई से परहेज किया गया है.

Continues below advertisement

दोहा पहुंचे अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दोहा के लिए रवाना हुआ है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में शुक्रवार (17 अक्तूबर 2025) देर रात को हमला किया था, जिसमें उसके तीन स्थानीय क्रिकेटर की मौत हो गई.

Continues below advertisement

अभी पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा तालिबान

तालिबान की तरफ से जारी बयान में कहा, "पाकिस्तान का हमला करना निंदनीय है, लेकिन क्षेत्रीय शांति के लिए वो अभी पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. दोनों पक्षों के बीच बातचीत का माहौल सम्मानजनक और शांतिपूर्ण बना रहे इसलिए ये निर्णय लिया गया है." पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल भी शांति वार्ता के लिए कतर की राजधानी दोहा पहुंच चुका है.

'पाकिस्तान कर रहा उकसावे वाली कार्रवाई'

तालिबान के बयान में कहा गया, "अफगानिस्तान सरकार पाकिस्तान के हमले को भड़काऊ और युद्ध को लंबा खींचने का प्रयास मानता है. यह जानते हुए कि हम पाकिस्तान की कार्रवाई को जवाब देने का अधिकार रखते हैं इसके बावजूद हमने नई कार्रवाइयों से परहेज करने का फैसला किया है. क्षेत्र में जो भी टकराव हो रहा है वो पाकिस्तान की ओर से किए गए उकसावे के कारण हो रहा है. अफगानिस्तान क्षेत्रीय समाधान और क्षेत्रीय सुरक्षा में विश्वास करता है."

ये भी पढ़ें : चीन पर लगाए 100% टैरिफ को कम करेंगे ट्रंप! US-China के बीच होगी ट्रेड डील पर बातचीत; रेयर अर्थ मिनरल्स पर बनेगी बात?