नई दिल्ली: दुनिया में पचास लाख से ज्यादा कोरोना केस हो चुके हैं अब भी कोरोना का कहर खत्म होता नहीं दिख रहा. लेकिन WHO के पूर्व अधिकारी दावा कर रहे हैं कि कोरोना मौत की तरफ बढ़ चला है और अपनी मौत मरेगा कोरोना. प्रोफेसर कैरोल सिकोरा का दावा है कि हो सकता है कि वैक्सीन आने से पहले ही कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म हो जाए.

प्रोफेसर सिकोरा विश्व स्वास्थ्य संगठन में कैंसर प्रोग्राम के पूर्व निदेशक रह चुके हैं. डॉ सिकोरा पचास साल से कैंसर के एक्सपर्ट हैं. सिकोरा ने दावा किया कि कोरोना वायरस टीके के आने से पहले ही दम तोड़ सकता है. डॉ कैरोल सिकोरा के मुताबिक, ''इस बात की पूरी संभावना है कि वैक्सीन आने से पहले ही ये वायरस कुदरती तौर पर दम तोड़ सकता है. मुझे लगता है कि हमारे प्रतिरोधी क्षमता को कम करके आंका गया.''

बता दें कि दुनिया के कई देशों में इस वक्त कोरोना का वैक्सीन पर रिसर्च चल रही है लेकिन अब तक पक्के तौर पर इलाज नहीं खोजा जा सका है. इस पूरी प्रक्रिया में अभी कई महीने लग सकते हैं.

दुनियाभर में 51 लाख के करीब कोरोना मरीज

कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है. दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 99,685 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,738 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 51 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

इनमें से 3 लाख 29 हजार 292 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 20 लाख 20 हजार 151 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 75 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 38 लाख है.

ये भी पढ़ें-

25 मई से देश में शुरू होगी घरेलू विमान सेवा, आज नागरिक उड्डयन मंत्री देंगे पूरी जानकारी दिल्ली में सामने आए कोरोना के 534 ताजा मामले, संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार