पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में शनिवार (15 नवंबर, 2025) को बड़ा धमाका हुआ है. यह जोरदार धमाका हैदराबाद शहर के लतीफाबाद इलाके में मोची गोठ एयरपोर्ट के पास हुआ है, जिसमें अब तक 6 लोग मारे गए हैं और 23 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

Continues below advertisement

धमाके के पीछे का असली कारण अभी तक अज्ञात है. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हैदराबाद के लतीफाबाद इलाके में पटाखे बनाने की फैक्ट्री स्थित है. उसी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी, जिसके कारण यह बड़ा धमाका हो गया.

धमाके के बाद इलाके में मची अफरातफरी

Continues below advertisement

हैदराबाद के लतीफाबाद इलाके में हुआ यह धमाका इतना जोरदार था कि एक इमारत पूरी तरह से ढह गई. वहीं, इस धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक इमारत पूरी तरह से टूटी हुई और ध्वस्त नजर आ रही है. इसके अलावा, वीडियो में इमारत से निकलता हुआ धुंए का गुबार भी दिखाई दे रहा है.

घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी

पाकिस्तान के हैदराबाद में हुए इस भयानक विस्फोट के बाद सामने आए वीडियो में दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर नजर आए. अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद लोगों से हादसे की जानकारी ले रहे थे और आवश्यक कार्रवाई करते दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा, जिस जगह पर यह भीषण धमाका हुआ वहां आसपास में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

प्रत्यक्षदर्शी घटना का निकाल रहे फोटो और वीडियो

इस भयानक हादसे के बाद इलाके में सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोग अपने मोबाइल कैमरे से घटना और घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो निकालते हुए भी नजर आए. वहीं, सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इस घटना के फोटो और वीडियोज शेयर कर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.  

यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, कई चीजों से हटाया टैरिफ, किसके दबाव में आकर लिया ये फैसला?