Sudan News: सूडान के दारफुर क्षेत्र के एल-फशर में आखिरी कार्यशील अस्पतालों में से एक पर शनिवार (25 जनवरी, 2025) को हुए ड्रोन हमले में 70 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख इस बात की जानकारी दी है.
एएफपी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विस्फोट के कारण अस्पताल की आपातकालीन इमारत नष्ट हो गई है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सूडान के किस युद्धरत पक्ष ने ये हमला किया है.
सूडान में चल रहा है गृहयुद्ध
अप्रैल 2023 से, सूडानी सेना अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के साथ युद्ध में है, जिन्होंने दारफुर के लगभग पूरे विशाल पश्चिमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने मई से ही उत्तरी दारफुर की राजधानी एल-फशर को घेर रखा है. लेकिन वो अभी तक शहर पर कब्जा नहीं कर पाए हैं. पिछले सप्ताह, उन्होंने एक अल्टीमेटम जारी कर सेना और सहयोगियों से अपेक्षित आक्रमण से पहले बुधवार (22 जनवरी, 2025) दोपहर तक शहर छोड़ने को कहा था.
लगातार हो रही है गोलाबारी
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बताया है कि 22 जनवरी के बाद से लगातार लड़ाई हो रही है, जिसमें अकाल प्रभावित अबू शौक विस्थापन शिविर पर आरएसएफ की ओर से बार-बार तोपों से गोलीबारी की जा रही है.
नागरिक समाज समूह विस्थापितों एवं शरणार्थियों के लिए शिविरों के दारफुर जनरल समन्वय के अनुसार, अकेले शुक्रवार की सुबह भारी गोलाबारी में शिविर में आठ लोगों की मौत हो गई है.संयुक्त राष्ट्र ने चिंता व्यक्त करते हुए दोनों पक्षों से शहर की नागरिक आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के प्रवक्ता सेफ मैगांगो ने कहा कि "अल-फशर के लोग कई महीनों से निरर्थक हिंसा दुर्व्यवहारों से पीड़ित हैं.