Yahya Sinwar Viral Footage: कतरी मीडिया नेटवर्क अल जजीरा ने हाल ही में मारे गए हमास प्रमुख याह्या सिनवार का एक पहले से न देखा गया फुटेज जारी किया है. इस वीडियो में सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 के इजरायल हमलों का निर्देशन करते हुए दिखाया गया है. इजरायल ने इन हमलों को हमास-नियंत्रित गाजा में चल रहे युद्ध का प्रमुख कारण बताया था, जिसमें सिनवार को मास्टरमाइंड माना गया था.
फुटेज में याह्या सिनवार को गाजा के राफाह इलाके में सैन्य अभियानों का संचालन करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने एक Army जैकेट पहनी हुई है साथ ही हाथ में एक छड़ी लिए हुए हैं और एक कंबल ओढ़ा हुआ है. इमारत की दीवार पर हिब्रू में "उत्तर" शब्द लिखा हुआ दिख रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वहां इजरायली सेना की ओर से छापा मारा गया था.
हमास के हमलों के लिए आदेशअल जजीरा ने फुटेज में हमास प्रमुख याह्या सिनवार की तरफ से 7 अक्टूबर के हमलों को शुरू करने के आदेश पर उनके हस्ताक्षर भी दिखाए हैं. एक अन्य सीन में सिनवार को एक पोलो शर्ट पहने हुए एक अन्य व्यक्ति के साथ एक नक्शे के सामने देखा जा सकता है.
याह्या सिनवार की मौत और इजरायली दावेइजरायली रक्षा बलों (IDF) ने पिछले साल 18 अक्टूबर 2023 को याह्या सिनवार को मार गिराया था. इजरायल ने दावा किया था कि यह उनके 62वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले हुआ. उनके अंतिम क्षणों को एक इजरायली ड्रोन से कैद किया गया था. इसके कुछ दिनों बाद इजरायल ने एक और फुटेज जारी की जिसमें सिनवार और उनका परिवार गाजा की एक भूमिगत सुरंग में दिखाई दे रहा था. इजरायल ने यह दावा किया कि यह वीडियो 6 अक्टूबर का है, जब हमास ने इजरायल पर हमला शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: Pakistan Terrorists: तालिबान से तनाव के बीच PAK सेना ने दिखाई ताकत, 30 आतंकियों को उतारा मौत के घाट