Israel Palestine Conflict: गाजा में इजरायल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच चार महीने से ज्यादा समय से युद्ध जारी है. शनिवार (10 फरवरी) को दक्षिणी गाजा के रफाह में इजरायली हवाई हमले में कम से 44 फिलीस्तीनी मारे गए. जान गंवाने वालों में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे भी शामिल थे. न्यूज एजेंसी एपी के हवाले से एचटी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी शनिवार (10 फरवरी) को दी.


इससे कुछ घंटों पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना से जमीनी हमला करने से पहले वहां से हजारों लोगों की निकासी की योजना बनाने के लिए कहा था.


बेंजामिन नेतन्याहू ने डिटेल या समयसीमा नहीं दी है लेकिन उनकी घोषणा से राजनयिकों में घबराहट फैल गई.


इजरायल का कहना है कि मिस्र की सीमा से लगा रफाह गाजा में हमास आतंकी समूह का आखिरी बचा हुआ गढ़ है. उधर मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी ने कहा कि रफाह पर इजरायल के किसी भी जमीनी हमले के विनाशकारी परिणाम होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल का लक्ष्य आखिरकार फिलिस्तीनियों को उनकी जमीन से बाहर निकालना है.


कतर और सऊदी अरब ने दी इजरायल को चेतावनी 


संघर्षविराम के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे कतर ने भी कहा कि अगर इजरायल ने रफाह पर आक्रमण किया तो गंभीर परिणाम होंगे. उधर, सऊदी अरब ने भी बहुत गंभीर परिणाम की चेतावनी दी.


मासूम भी गंवा रहे जान!


रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर में खान यूनिस में जमीनी लड़ाई से बचने के लिए लोगों को दक्षिण में आश्रय लेने के लिए कहा गया था लेकिन रफाह में लगभग हर दिन हवाई हमले हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्वास्थ्य अधिकारी और न्यूज एजेंसी एपी के पत्रकारों ने अस्पतालों में शव पहुंचते देखे और बताया कि शनिवार की रात रफाह क्षेत्र में घरों पर तीन हवाई हमलों में 28 लोग मारे गए.


प्रत्येक हमले में तीन परिवारों के कई सदस्य मारे गए. उनमें कुल 10 बच्चों ने जानें गंवाईं. जान गंवाने वालों में सबसे छोटा बच्चा 3 साल का था.


जंग में कितने लोग मारे गए?


अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 117 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 152 घायल हुए हैं. जैसे ही इजरायल ने राफा पर हमले तेज किए, लोग अब लगभग 20 किलोमीटर दूर गाजा पट्टी के मध्य भाग में भाग रहे हैं. छह साल की फिलिस्तीनी लड़की हिंद रज्जब, जो परिवार की कार के इजरायली हमले की चपेट में आने के बाद लापता हो गई थी, उसकी तलाश के लिए भेजे गए दो चिकित्सकों के साथ मृत पाई गई.


अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 28,064 लोग मारे गए हैं और 67,611 घायल हुए हैं. वहीं इस अवधि में हमास के हमलों में इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,139 है.


यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास को मिला तुर्किए का साथ, एर्दोआन ने गाजा में इजरायली हमले के खिलाफ इस्लामिक देशों को एकजुट करने का उठाया बीड़ा