Flood and Heavy Rainfall in Pakistan: पाकिस्तान में मानूसन की भारी बारिश और आंधी-तूफान ने तबाही मचाई हुई है. लगातार हो रही बारिश से पाकिस्तान में कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए है. इस कारण अब तक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से ज्यादा लोग घायल हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority/NDMA) ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को इस संबंध में एक बयान किया है.

एआरआई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, NDMA ने अपने बयान में जो आंकड़ा जारी किया है, वो हैरान कर देने वाला है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि इस साल 26 जून से 17 जुलाई के बीच देशभर में भारी बारिश और बारिश से संबंधित कई घटनाओं में अब तक कुल 178 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा, 491 लोग घायल भी हुए हैं.

पाकिस्तान के पंजाब में सबसे ज्यादा हुई मौतें

मानसूनी बारिश ने पूरे पाकिस्तान में त्रासदी जैसे हालात बना दिए हैं. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ है. देशभर में हुई कुल मौतों में सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत के लोगों की जान गई है. NDMA के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुल 103 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में 38 लोग हताहत हुए हैं, सिंध प्रांत में 20 और बलूचिस्तान में 16 लोगों की जान गई है.

पिछले 24 घंटे में 54 लोगों ने गंवाई जान

NDMA ने अपने बयान में कहा, “सिर्फ पिछले 24 घंटों में ही बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में पूरे पाकिस्तान में 54 लोगों की मौत हुई है और इस दौरान 227 लोग घायल हुए हैं. NDMA ने कहा कि पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़ इस त्रासदी का मुख्य कारण है. इसके अलावा इमारतों का ढहने समेत कई अचानक आ रही समस्याओं के कारण स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम