नई दिल्ली: जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही ऑटो सेक्टर में नई कारों के आने की चर्चाएं तेज हो रही हैं. इसी कड़ी में यहां हम लाए हैं सेडान सेगमेंट की उन कारों की जानकारी, जो अगले साल लॉन्च होंगी. आइए जानते हैं इनके बारे में...

होंडा सिटी फेसलिफ्ट

संभावित कीमत: 8.5 से 12 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

नए साल में होंडा सिटी का नया अवतार उतार सकती है. यह चीन में मौजूद होंडा ग्रेज जैसी हो सकती है. इसमें नए बंपर, ग्रिल, टेललैंप्स, छह एयरबैग, वॉइस कमांड इंटीग्रेशन और एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला नया इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिल सकते हैं. इंजन में बदलाव होने की संभावना कम ही है.

मारूति सुज़ुकी सियाज़ फेसलिफ्ट

संभावित कीमत: आठ से 10.5 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट में नई फ्रंट ग्रिल, नए बंपर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, नए अलॉय व्हील और एचआईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स आ सकते हैं. टॉप वेरिएंट में सनरूफ और एपल कारप्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया सकता है. इंजन में बदलाव होने की संभावना कम है. नई सियाज को नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा.

फॉक्सवेगन पसात

संभावित कीमत: 30 से 35 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 की शुरूआत में

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पासत बिक्री के लिए उपलब्ध है, भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा. टोयोटा कैमरी और होंडा अकॉर्ड से मुकाबले को देखते हुए इसका हाइब्रिड वेरिएंट पसात जीटीई उतारा जाएगा. इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी. दूसरे वेरिएंट्स में 1.8 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन आ सकते हैं. नई पसात का व्हीलबेस 79 एमएम ज्यादा जबकि लंबाई 2 एमएम कम है.

हुंडई वरना

संभावित कीमत: आठ से 10 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

नई वरना हाल ही में चीन में लॉन्च हुई है. यह पहले से ज्यादा लंबी और चौड़ी है, हालांकि ग्राउंड क्लीयरेंस थोड़ा कम है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी मिल सकता हैं. संभावना है कि इसमें मौजूदा 1.4 लीटर और 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे. नई वरना माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से भी लैस हो सकती है.

स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस

संभावित कीमत: 23 से 25 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के शुरूआत में

यह स्कोडा ऑक्टाविया का पावरफुल वेरिएंट है. ऑक्टाविया वीआरएस में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन आ सकता है, जो 220 पीएस की पावर और 351 एनएम का टॉर्क देगा. इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. कंपनी का दावा है कि सात सेकंड से भी कम समय में यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंच जाती है.

नई शेवरले क्रूज़

संभावित कीमत: 13 से 16 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

नई शेवरले क्रूज़ कूपे डिजायन में आएगी, इसकी रूफ पिछले हिस्से में जाकर मिलेगी. कद-काठी के मामले में यह पहले से बड़ी होगी, हालांकि वजन में यह पहले से हल्की होगी. नई क्रूज़ के टॉप वेरिएंट में सात इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा. इसमें इलेक्ट्रिक सीट, वायरलैस फोन चार्जिंग और वाई-फाई हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी. ज्यादा माइलेज़ के लिए इसमें 1.6 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया जा सकता है. अटकलें हैं कि इसमें 150 पीएस से ज्यादा पावर देने वाला टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है.

टोयोटा वायोस

संभावित कीमत: आठ से 11 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

यह टोयोटा की नई सेडान है। इसका अगला हिस्सा कोरोला एल्टिस से मिलता है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग दिया जा सकता है. सुरक्षा के लिए इसके सभी वेरिएंट में एयरबैग के साथ एबीएस और ईबीडी की सुविधा मिलेगी. संभावना है कि इसमें टोयाटा इटियॉस वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीज़ल इंजन मिलेंगे. कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सियाज़, हुंडई वरना और फॉक्सवेगन वेंटो से होगा.

टाटा काइट-5

संभावित कीमत: चार से छह लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

यह टियागो के प्लेटफार्म पर तैयार कार है, जो इंडिगो ईसीएस की जगह लेगी. बी-पिलर तक इसमें टियागो की झलक दिखेगी. वहीं कूपे जैसी रूफ और स्टाइलिश बूट इसे काफी आकर्षक बनाते हैं. संभावना है इसमें 420 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. इसमें टियागो वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर डीज़ल इंजन आ सकता है. इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी मिल सकती है.

स्कोडा ऑक्टाविया फेसिलफ्ट

संभावित कीमत: 17 से 22 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

स्कोडा ने अक्टूबर 2016 में फेसलिफ्ट ऑक्टाविया से पर्दा उठाया था. इसके एक्सटीरियर और केबिन में बदलाव हुए हैं. आगे की तरफ क्वाड-एलईडी हैडलैंप्स, चौड़ा एयरडैम और आयताकार फॉग लैंप्स दिए गए हैं. पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं. केबिन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी-फंक्शन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दी गई है. सेंट्रल कंसोल में 9.2 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो नेविगेशन सपोर्ट करता है. इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं कम ही है.

मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर

संभावित कीमत: पांच से आठ लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

संभावना है कि नई स्विफ्ट डिजायर में मौजूदा 1.3 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगे. अटकलें हैं कि नई डिजायर में यह इंजन पहले से ज्यादा पावर और ज्यादा माइलेज देंगे. नई डिजायर के टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट डिस्प्ले और सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग के साथ एबीएस की सुविधा भी दी जा सकती है.

हुंडई आयनिक

संभावित कीमत: 40 से 45 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2018 की शुरूआत में

यह हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यूरोपियन बाजार में इसके तीन वेरिएंट ‘ऑल इलेक्ट्रिक’, ‘प्लग-इन हाइब्रिड’ और ‘रेग्यूलर हाइब्रिड’ उतारे जाएंगे. भारत को लेकर संभावना है कि यहां इसे केवल प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट में उतारा जा सकता है. इसमें 8.9 किलोवॉट की लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी लगी होगी, जो फुल चार्ज में 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी. इसकी पावर 61 पीएस हो सकती है. इलेक्ट्रिक मोटर के साथ इसमें 1.6 लीटर का इंजन भी मिलेगा, इसकी पावर 105 पीएस होगी. भारत में इसे सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा.

नई होंडा सिविक

संभावित कीमत: 15 से 18 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

भारत में नई होंडा सिविक को अगले साल लॉन्च किया जाएगा. इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा, टोयोटा कोरोला एल्टिस और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा. नई सिविक को 1.6 लीटर डीज़ल और 1.8 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन में उतारा जा सकता है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है.

शेवरले एसेंशिया

संभावित कीमत: 4.5 से सात लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के शुरूआत में

संभावना है कि भारत में लॉन्च होने वाली एसेंशिया कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में आएगी. यह नई बीट के प्लेटफार्म पर बनी है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट वाला शेवरले का माइलिंक2 इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर की सुविधा मिल सकती है. संभावना है कि ड्यूल एयरबैग और एबीएस स्टैंडर्ड रहेंगे. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल सकता हैं.

स्कोडा रैपिड मॉन्टे कार्लो

संभावित कीमत: 12 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

अटकलें हैं कि स्कोडा अगले साल रैपिड का मॉन्टे कार्लो एडिशन लॉन्च करेगी. यह एक तरह का स्पेशल एडिशन है, जो स्टैंडर्ड रैपिड से अलग होगा. कार्लो एडिशन में रेड बॉडी कलर, फ्रंट ग्रिल पर ब्लैक फिनिशिंग, ग्रिल से सटे हैडलैंप्स, बॉडी एक्स्सेंट, अलॉय व्हील, टेल लैंप क्लस्टर और ओआरवीएम जैसे फीचर मिलेंगे. संभावना है कि इसके केबिन में भी रेड और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इसमें ऑल ब्लैक अपहोल्स्ट्री रेड हाइलाइट के साथ मिलेगी.

सोर्स: कार देखो डॉट कॉम Source: cardekho.com