हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) में बीजेपी (BJP) नेताओं को बंधक बनाए जाने को लेकर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) के विवादित बयान पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने हमला बोला है.  अरविंद शर्मा ने कांग्रेस को धमकी देते हुए आंख निकाल लेने की धमकी दी थी. अपने बयान में अरविंद शर्मा ने कहा था, 'एक बात सुन लें कांग्रेस पार्टी और दीपेंद्र हुड्डा कि मनीष ग्रोवर की तरफ अगर कोई आंख उठेगी तो उसकी आंख निकाल लेंगे, हाथ उठाया तो उसके हाथ को काट लेंगे. उसको छोड़ेंगे नहीं. ये छटपटा रहे हैं. ये किस बात के लिए छटपटा रहे हैं, राज के लिए और एक बात आज लिख लो कि 25 साल तक भारतीय जनता पार्टी राज को नहीं छोड़ने वाली.'


शर्मा के इस बयान पर राकेश टिकैत ने कहा, ये सब बातें उन्हें संघ की शाखा में सिखाई गई हैं. उनके मुख्यमंत्री और नेताओं ने भी इसी तरह के बयान दिए हैं कि आंख के बदले आंख और हाथ के बदले हाथ. क्या ये अफगानिस्तान में रहते हैं या इनका तालिबान से कनेक्शन है? गौरतलब है कि किसान पिछले एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं और कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. 






इससे पहले शुक्रवार (5 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने पहुंचे बीजेपी के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और कई अन्य नेताओं को रोहतक के किलोई गांव में किसानों ने बंधक बना लिया था. इतना ही नहीं मंदिर के बाहर खड़ी गाड़ियों की हवा तक निकाल दी गई थी. किसानों के विरोध को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इतना ही नहीं, किसानों ने लाइव प्रसारण दिखा रही टीवी स्क्रीन की लाइन भी काट दी थी. किसानों का कहना था कि संयुक्त किसान मोर्चा ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं के कार्यक्रम का विरोध करने के निर्देश जारी कर रखे हैं. किसान आंदोलन के चलते वे बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, हर एक कार्यक्रम का विरोध होता रहेगा.


ये भी पढ़ें 


Farm Laws: सरकारों की तरह 5 साल तक चल सकता है आंदोलन, स्टैंड बाय पर हैं किसान- राकेश टिकैत


Farmer Protest: किसान नेताओं ने सिंघु बॉर्डर पर बुलाई मीटिंग, 9 नवंबर को होगा अहम फैसला