नई दिल्ली: इटली की सुपर स्पोर्ट्स लग्जरी कार कंपनी ऑटोमोबिली लैंबॉर्गिनी का कहना है कि देश के सुपर स्पोर्ट्स लग्जरी कार बाजार में इस साल डबल डिजिट की बढ़ोतरी की उम्मीद है जो कि 2017 में स्थिर रही थी.
कंपनी भारत में हुराकेन और अवेंतादोर मॉडल बेचती है. आटोमोबिली लैंबॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते बीता साल इंडस्ट्री के लिए चुनौतीपूर्ण रहा.
उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी और जीएसटी को लागू किए जाने के चलते 2017 में खरीदारी टल गई. लेकिनआखिरी तिमाही में मांग लौटने लगी और ये जारी रहनी चाहिए.’’ अग्रवाल ने कहा कि कुल आर्थिक वृद्धि को लेकर माहौल सकारात्मक है और नोटबंदी और जीएसटी के बाद बाजार में स्थिरता आई है. हमें इस सेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस साल भारत में सुपर स्पोर्ट्स लग्जरी सेक्शन की बढ़ोतरी दर डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है.