सम्भल: सम्भल के बनियाठेर क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां रेप की कोशिश का विरोध करने पर 11 साल की एक दलित लड़की का गला दबा कर मारने की कोशिश की गई. पलिस ने इस मामले में अटेम्प्ट टू मर्डर का मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस सूत्रों ने बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय एक दलित लड़की एक शादी में शामिल होने आई थी. शादी में ही मौजूद किसी युवक ने उसे अकेला देखकर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया. लड़की ने विरोध किया तो उसका गला दबाने की कोशिश की गई. इस संघर्ष में लड़की के मुंह पर चोट आई है. लड़की के बेहोश होने पर युवक उसे छोड़कर भाग गया.

उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 354-क (यौन उत्पीड़न) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि बालिका को चन्दौसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी तबीयत सम्भलते ही आरोपी की शिनाख्त करवाई जाएगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.