लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोमती रिवर फ्रंट को सजाने-संवारने का जिम्मा लखनऊ विकास प्राधिकरण को दे दिया है. इस पर लगभग 27 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार के दौरान गोमती रिवर फ्रंट के निर्माण की कवायद शुरू की गई थी.


इस पर समाजवादी पार्टी सरकार ने काफी पैसा भी खर्च किया गया था लेकिन सरकार बदलने के बाद रिवर फ्रंट जांच के घेरे में आ गया था. अब एक साल बीत जाने के बाद फिर से इस पर काम शुरू हो रहा है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने किया कैराना और नूरपुर में जीत का दावा


लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक प्राधिकरण की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया. इसके लिए शासन की तरफ से 27 करोड़ रूपये जारी कर दिए गए हैं.


विभाग के सूत्रों ने बताया कि रबर डैम से लेकर हनुमान सेतु तक विकसित लगभग 16 किलोमीटर लंबे रिवर फ्रंट की मरम्मत और इसके सौंदर्यीकरण के लिए विभाग की तरफ से प्रस्ताव शासन को पहले ही भेजा जा चुका था.


कैराना उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 10 मई को नामांकन की आखिरी तारीख


इसके तहत यहां पर पेड़-पौधे, सफाई व्यवस्था का काम एलडीए ने करने की इच्छा जताई थी. लेकिन तब शासन स्तर पर निर्णय नहीं हो पाया था. लखनऊ विकास प्राधिकरण उद्यान विभाग के अधिकारी एसपी सिसोदिया के मुताबिक 370 एकड़ में फैले रिवर फ्रंट में गार्डेनिंग का काम एलडीए करेगा.


विभाग के अधिकारियों के मुताबिक काम हाथ में आते ही पहले इसकी वीडियोग्राफी करवाकर शासन को भेजी जाएगी ताकि वर्तमान स्थिति का पता रहे. इसके बाद प्राधिकरण अपना काम शुरू करेगा.


बीजेपी सांसद बोले- योगी जी, आपके मंत्री और अधिकारी ही आपकी छवि खराब कर रहे हैं


प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि रिवर फ्रंट पर गार्डनिंग के काम के लिए विभाग की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया था. शासन की मंजूरी मिल गई है और इसके लिएधनराशि भी जारी कर दी गई है.