लखनऊ: योगी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं, उनका कहना है कि उनकी जान को विधायक विजय मिश्र से ख़तरा है. अपनी सुरक्षा को लेकर वे राज्य के प्रमुख गृह सचिव से भी मिल चुके हैं. मायावती सरकार में मंत्री रहते हुए नंदी पर जानलेवा हमला हो चुका है.
नंदगोपाल गुप्ता नंदी यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री हैं. मंत्री रहते हुए भी वे अपनी सरकार में सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि उनकी जान को ख़तरा है. भदोही से निर्दलीय विधायक विजय मिश्र उनकी जान ले सकते हैं. मायावती सरकार में जब वे मंत्री थे, तब भी उन पर हमले हुए थे. बात 12 जनवरी 2010 की है. अब इसी मामले के एक आरोपी की मौत से मंत्री नंदी घबड़ाए हुए हैं.
नंदगोपाल गुप्ता नंदी इलाहाबाद से विधायक हैं. आठ साल पहले हुए जानलेवा हमले में वे महीनों अस्पताल में रहे. इस मामले में विधायक विजय मिश्र को जेल जाना पड़ा था. समाजवादी पार्टी का कहना है कि जिस मंत्री को डर लग रहा है वे इस्तीफ़ा दे दें. योगी सरकार में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इस मामले में उन्होंने प्रमुख गृह सचिव को भी अपने मन की बात बता दी है.
बता दें कि नंदगोपाल गुप्ता नंदी एक बार पहले भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसके अलावा जुलाई, 2010 में नंद गोपाल गुप्ता एक बम विस्फोट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस समय वह मायावती की सरकार में संस्थागत वित्त, स्टांप और न्यायिक कर मंत्री थे. मंत्री के घर के पास एक मोटरसाइकिल में किसी ने बम लगाया था.