यूपी का किसान ना तो आंदोलन कर रहा है और ना ही आत्महत्या: योगी आदित्यनाथ
एबीपी न्यूज़ | 01 Sep 2018 12:29 PM (IST)
किसानों के लिए सीएम योगी की क्या प्राथमिकताएं हैं ये उन्होंने खुद 'शिखर समागम' में बताया. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक किसान आत्महत्या कर रहे थे. यूपी में जब 2017 में हमारी सरकार आई तो हमने इस पर अध्यन कराया.
लखनऊ: किसानों के लिए सीएम योगी की क्या प्राथमिकताएं हैं ये उन्होंने खुद 'शिखर समागम' में बताया. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक किसान आत्महत्या कर रहे थे. यूपी में जब 2017 में हमारी सरकार आई तो हमने इस पर अध्यन कराया. उन्होंने कहा कि यूपी की धरती प्रकृति और परमात्मा की कृपा से इतनी उर्वरा है कि अगर थोड़ी मेहनत भी की जाए तो सोना उगलने का काम करेगी. हम किसानों के साथ सहभागी हैं और रहेंगे. पिछले 15-16 महीनों में हमने किसानों के खातों में एक लाख करोड़ रुपये भेजने का काम किया है. प्रदेश में नहीं है सरकारी नौकरियों की कमी, योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं: सीएम योगी सपा-बसपा की सरकारों के दौरान पिछड़ गया था प्रदेश, बड़ी मुश्किल से हमने उबारा है: योगी गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं, राहुल गांधी को कोई नेता नहीं मानता: योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान यूपी में कहीं भी आंदोलन नहीं कर रहा है. गन्ना किसानों के खातों में सीधे पैसे भेजे गए हैं. हमने पिछले 6 सालों का भुगतान कराया है. इस साल हम लोग 35 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान कर चुके हैं. योगी ने कहा कि यूपी में किसानों को ट्यूबवैल का कनेक्शन नहीं मिलता था. 220 विकास खंडों में डार्कजोन थे. हम लोगों ने ट्यूबवैल कनेक्शन दिए. 20 हजार से अधिक तालाब खुदवाए हैं. बुंदेलखंड की समस्या का समाधान किया है. उन्होंने कहा कि केन-बेतवा को जोड़ कर सिंचाई के लिए पर्याप्त जल प्रदान किया जाएगा. बाणसागर परियोजना का पूरा पैसा देकर उसे पूरा किया. एक लाख 70 हजार किसान इस परियोजना से लाभान्वित होने जा रहा है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की जा रही है. अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, फीस बढ़ोतरी पर सख्त हुई यूपी सरकार SC-OBC पर बीजेपी की नजर, हर गांव में बनाए जाएंगे ब्रांड एबेंसडर कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े करने वालों को हुआ है दृष्टिदोष : योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा- यूपी की कानून व्यवस्था पिछले 15 साल में सबसे अच्छी जब मैं सीएम बना तब 30 लाख राशन कार्ड फर्जी थे, हमने हटाए तो विरोध हुआ: योगी