भदोही: योगी आदित्यनाथ ने सोने की चेन पहनने से मना कर दिया. रविवार को यूपी के सीएम भदोही जिले के दौरे पर थे. मंच पर वहां के बीजेपी विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उन्हें बुलाया गया तो विधायक ने योगी को सोने की चेन पहनाने की कोशिश की.
सीएम ने उन्हें मना किया लेकिन विधायक ने हाथ जोड़ते हुए सोने की चेन पहन लेने को कहा. इस पर योगी ने हाथ से उन्हें दूर कर दिया. विधायक की इस हरकत से योगी नाराज़ भी हुए.
यूपी में नेताओं को सोने के मुकुट, चांदी की गदा और तलवार देने की परंपरा रही है. ऐसी तस्वीरें आपने मायावती से लेकर अखिलेश यादव तक की देखी होगी. राजनैतिक दलों के मंच पर तो ये आम बात है.
सोने चांदी के मुकुट और तलवार देने वाले इसी बहाने वीवीआईपी के साथ अपनी फ़ोटो खिंचवाते हैं. चर्चा में आ जाते हैं.
अधिकतर नेताओं को ये सब बहुत रास आता है. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने सोने की चेन ठुकरा कर एक अच्छी परंपरा शुरू की है. बेहतर होता बाक़ी नेता भी ऐसा ही करते. इससे जनता में अच्छा संदेश जाता.