बिजनौर: यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके विरोध में बीजेपी की विधायक धरने पर बैठ गई हैं. हालांकि तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन विधायक का आक्रोश कम नहीं हो रहा है.

बीजेपी की एक महिला विधायक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर की गई शिकायत पर पुलिस की कोई कार्रवाई न होने के कारण नाराजगी जाहिर की है. कार्रवाई नहीं होने से परेशान विधायक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरने पर बैठ गईं.

महिला कमलेश सैनी बीजेपी की चांदपुर क्षेत्र से विधायक हैं. कमलेश सैनी का आरोप है कि तीन दिन पूर्व उन्हें एक सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो की जानकारी मिली. इस वीडियो में नजर आ रही महिला का चेहरा उनके चेहरे से मिलता जुलता बताया जा रहा है.

विधायक कमलेश सैनी का कहना है कि उन्होंने सीओ और कोतवाल चांदपुर को इस मामले पर तुरन्त कार्रवाई करने के लिए कहा. उनका आरोप है कि मेरी शिकायत की अनदेखी की गई जिसकी वजह से मुझे धरना देना पड़ा.

विधायक का आरोप है कि उनके विरोधी वीडियो में दिख रही महिला से उनका नाम जोड़ कर दुष्प्रचार कर रहे हैं. विधायक ने वीडियो पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई करने तथा वीडियो में नजर आ रही महिला का पता लगाने की मांग की है. एएसपी दिनेश सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चांदपुर पुलिस की भूमिका की भी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें-

मथुरा में बोले गिरिराज- देश में बढ़ती जनसंख्या के लिए एक समुदाय के लोग जिम्मेदार यूपी के इटावा में शिवपाल सिंह ने जताई मुलायम सिंह यादव की हत्या की आशंका

फटाफट अंदाज में खबरें देखने के लिए देखें वीडियो-