नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता हैं और एनडीए 2019 के लोकसभा चुनाव में नीतीश के नाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर वोट मांगेगी. उनका यह बयान जदयू की तरफ से नीतीश को बिहार में बीजेपी नेतृत्व वाले राजग के चेहरे के तौर पर पेश करने की मांग करने के एक दिन बाद आया है.


एक आधिकारिक कार्यक्रम के लिए दिल्ली आए बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें जेडीयू के रूख में कोई विरोधाभास नहीं दिखता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश पहले भी जब वह बीजेपी के सहयोगी थे तब भी वह एनडीए के नेता रहे हैं.

उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं जबकि नीतीश कुमार बिहार में नेता हैं. इसलिए बिहार में हमें जो वोट मिलेंगे वे नरेंद्र मोदी के नाम पर और नीतीश कुमार के कामों के नाम पर मिलेंगे. मुझे कोई विरोधाभास नहीं दिखता. नीतीश बिहार में (हमारा) चेहरा हैं जबकि नरेंद्र मोदी देश में प्रधानमंत्री पद का चेहरा है."

हालांकि, उपमुख्यमंत्री बिहार में राजग के चार घटक दलों में 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे के बारे में पूछे गए सवाल को टाल गए. इन दलों में रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली आरएलएसपी के अलावा जेडीयू और बीजेपी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे पर फैसला सही समय पर लिया जाएगा.

सुशील ने दावा किया कि बिहार में राजग 2019 में लोकसभा की सभी 40 सीटें जीतेगी क्योंकि नीतीश के आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल होने से विपक्षी गठबंधन कमजोर हुआ है और 70 प्रतिशत मतदाता सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ हैं.