बस्ती: ठंडक देने वाला नीम का पेड़ क्या उगल सकता गर्म धुंआ ? इस बात पर शायद ही आप यकीन करेंगें , लेकिन यूपी के बस्ती में एक नीम के पेड़ से जब निकलने लगा गर्म धुंआ तो न सिर्फ आम लोग बल्कि अधिकारी भी हैरान रह गए. दमकल की तीन गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के उसकी जड़ में पानी डालकर धुएं का निकलना बंद किया. इलाके के लोगों से लेकर अधिकारी भी है इस घटना से परेशान हैं की आखिर नीम का पेड़ अचानक गर्म धुंआ कैसे देने लगा. लोगों का कहना है की जमीन के गर्म होने से उसकी जड़ में आग लग गई होगी.
पहले चबूतरा गर्म हुआ फिर निकलने लगा गर्म धुंआ बस्ती जिले की कचहरी में लगा है ये नीम का पेड़, अधिकारियों के यहां गुहार लगाने और अदालत में पेशी पर आने वाले लोग अक्सर इसके नीचे बैठकर ठंडक महसूस करते थे. लोग यहां बैठ सके इसके लिए प्रशासन ने यहां चबूतरा बनवा दिया था. कल शाम यहां लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे की अचानक चबूतरा गरम हो गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पेड़ की जड़ से गर्म धुंआ निकलने लगा. लोगों ने सोचा किसी की शरारत हो सकती है किसी ने कुछ जलती हुई कोई चीज़ यहां छोड़ दी होगी, लेकिन जब उन्होंने जड़ में पानी डाला तो और तेज गर्म धुंआ निकलने लगा. चर्चा तेज़ हुई तो मजिस्ट्रेट भी यहां पहुंच गए.
तीन फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने तीन घंटे तक की मशक्कत बस्ती जिले के साधुशरण पांडेय अकसर यहां बैठते हैं, कल शाम वो यहां बैठे थे की अचानक चबूतरा गर्म हुआ और गर्म धुंआ निकलने लगा. पास ही बैठे आशीष मिश्रा ने एक बोतल पानी इसमें डाला लेकिन धुंआ और तेज़ निकलने लगा. प्रशासन ने पहले तो जेसीबी लगाकर चबूतरे को तोड़ा और उसमें पानी डाला लेकिन कुछ बात नहीं बनी.एक-एक कर तीन फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां पहुंची ,तीन टैंकर खाली हो जाने के बाद धुंआ निकलना तो बंद हो गया, लेकिन इस घटना की चर्चा और तेज़ हो गई.
कुछ लोग इसे जमीन के अंदर की उष्मा भी बता रहे हैं. लेकिन इस घटना का सच क्या है ये प्रशासन भी नहीं बता पा रहा है.