गोरखपुर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने सोमवार को कहा कि विवेक तिवारी की गोली से मौत की घटना ने पुलिस बल की छवि को धूमिल किया है. मिश्र ने पड़ोस के देवरिया जिले में बातचीत के दौरान कहा कि घटना अत्यंत दुखद है. पुलिस ने जिस तरह से विवेक तिवारी की कथित रूप से हत्या की, वह शर्मनाक है. इससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने कहा कि यह देखने की आवश्यकता है कि पुलिस विभाग कैसे इतना बेलगाम हो गया.

उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को इस प्रकरण पर चर्चा करनी चाहिए. पुलिस विभाग का रवैया, विशेषकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है.

मिश्र ने कहा कि पुलिस को किसी व्यक्ति को सीधे गोली मारने का अधिकार किसने दिया. ये घटना शर्मनाक है. इस हत्या के बाद देश में बहुत गलत संदेश गया है. आखिर लोग पुलिस पर भरोसा कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. यकीन है कि इस संबंध में कड़ी कार्रवाई होगी.

बता दें कि हत्या कांड में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआईटी के चीफ़ आईजी सुजीत पांडे ने दल-बल के साथ रविवार को मौका-ए-वारदात का दौरा कर तस्वीरें और सैंपल भी इकट्ठा किए. आईजी के दौरे के समय फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौजूद रहे. आईजी का कहना है कि अगर एसआईटी की जांच में कुछ सामने आता है तो आगे सीबीआई जांच के लिए अपील की जाएगी.