पटना: बिहार का एक वीडियो वायरल है जिसमें दो युवक एके 47 लहराते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि एके 47 लहराते हुए युवक कानून व्यवस्था को छलनी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री और सांसद के करीबी के घर युवक अवैध एके 47 लहरा रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया. ''बिहार में नीतीश जी के मंत्री और सांसद के सबसे क़रीबी बाहुबली के घर अवैध AK-47 लहराते युवक क़ानून व्यवस्था को छलनी कर रहे है. इस बाहुबली को नीतीश जी के मंत्री 'बिहार केसरी' बताकर सुशासन की धज्जियाँ उड़ा रहे है. CM इस गिरोह से बहुत डरते है क्योंकि ये उनके पेट के दाँत जानते है.''

उधर बाढ़ थाना की पुलिस ने इस वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है. बाढ़ थाना अध्यक्ष संजित कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और कानून के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने यह भी बताया कि वीडियो में विक्की और चंदन नाम के दो युवकों की चर्चा है. इनकी पहचान के लिए कोशिश जारी है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अनंत सिंह के पड़ोसी विवेका पहलवान के कमरे की है. इस पर पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. वहीं विवेका पहलवान ने स्वीकार किया कि ये वीडियो उनके भाई कमलेश के घर का है. हालांकि उन्होंने कहा कि वीडियो में जो दो युवक दिख रहे हैं वे उन्हें नहीं पहचानते हैं.