दरभंगा: NRC और NPR सर्वे के शक में एक बार फिर बिहार के दरभंगा में सर्वे कर रहे निजी कंपनी के लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना कर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने चार महिला और नौ पुरुषों को बंधक बनाकर सवालों की झड़ी लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया और बंधक बनाए गए लोगों को पुलिस अपने साथ ले गई.
घटना दरभंगा के जमालपुर थाना के झगरुआ गांव की है. बंधक बने कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि लखनऊ की मोर्सल कंपनी से 18 लोगों की टीम दरभंगा के झगरुआ गांव रिसर्च करने पहुंची थी. कंपनी के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाले लोगों से उसके जीवन में बदलाव को लेकर रिसर्च कर रहे थे, लेकिन इसी बीच इलाके में NRC और NPR सर्वे करने की बात फैल गयी और सभी लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और ताबड़तोड़ सवालों की झड़ी भी लगा दी.
बता दें कि 16 जनवरी को भी दरभंगा शहर में ऐसी ही घटना घटी थी. जहां वोटर का मूड भांपने का सर्वे कर रहे एक युवक पर NRC और NPR का सर्वे करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़ हमलावर हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
Budget 2020 की 10 बड़ी बातें, जानें आम जनता और इकोनॉमी को क्या मिला
दिल्ली: शाहीन बाग गोलीकांड पर गरमाई सियासत, संजय सिंह बोले- हार के डर से चुनाव टालना चाहती है BJP