वाराणसी: बीएचयू परिसर में मंगलवार को बदमाशों ने चाय बेचने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति रामजतन साहनी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. साहनी की बीएचयू कैंपस के आयुर्वेद संकाय के पास दुकान थी उका शव भी वहीं दुकाने के पास ही पाया गया. चाय विक्रेता की हत्या के बारे में जब लोगों को पता लगा तो कैंपस में अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गोरखपुर के मूल निवासी रामजतन साहनी उर्फ रामू पिछले 25 वर्षों से परिसर में चाय की दुकान चलाते थे. यह दुकान बीएचयू से उन्हें आवंटित हुई थी. रात को दुकान बंद कर वह बाहर ही सो गए थे.
लंका थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि यहां रामजतन साहनी नाम के एक व्यक्ति की चाय की दुकान एलाट है, जहां वह अपनी दुकान चलाते थे और यहीं रहते भी थे. उन्होंने कहा कि साहनी के सर पर ईट से तीन जगह वार किया गया है, उनके सर पर चोट है जिससे उनकी मृत्यु हो गई. उनके पास से चाबी लेकर दुकान भी खोली गई है, ऐसी संभावना भी है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए यह हत्या की है.
भारत भूषण ने बताया कि रामू पिछले कई वर्षों से लंका थाने के रमना गांव में रह रहे थे और वहीं पर उनके बच्चे रहते हैं. वह रात को दुकान पर ही रुक जाते थे. खाना घर से आ जाता था.
पुलिस को मौके से शराब की दो खाली बोतलें मिली है. घटना की सूचना मिलते ही शहर के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मौके पर फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे.
इंस्पेक्टर भारत भूषण ने बताया कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की दृश्यता कम होने के कारण यह वारदात कैद नहीं हो पाई. पुलिस ने घटना स्थल से ईंट बरामद की है. इस संबध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यूपी: हालत में सुधार के बाद प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट हुए चिन्मयानंद, PGI में हैं भर्ती
हमीरपुर में बारिश और बिजली का कहर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
यूपी: विधानसभा उपचुनावों के लिए बीएसपी ने कसी कमर, प्रचार अभियान किया तेज