वाराणसी: नए साल को इन्जॉय करने सड़क पर निकले लड़के-लड़की के बीच लड़ाई ने तमाशे का रूप ले लिया. सूचना पाकर सिगरा पुलिस बिना महिला कांस्टेबल के मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई. घटना के संबंध में सिगरा थाने के एसओ ने पहले तो पूरी तरह से अनभिज्ञता जताई फिर बाद में दोनों के नशे में होने के बात भी कह दी. अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर दोनों सड़क पर नशे में झगड़ा कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें बिना मेडिकल कैसे जाने दिया?
घटना मंगलवार शाम की है. फातमान रोड पर सिगरा थाने से महज दस कदम की दूरी पर अचानक एक लड़के और लड़की में बहस शुरू हुई और देखते-देखते वह हाथापाई में बदल गई. लड़की नाराज होकर व्यस्त सड़क पर आती जाती गाड़ियों के बीच जा बैठी. इसकी सूचना जब सिगरा थाने पर पहुंची तो वहां का स्टाफ मौके पर पहुंचा. लड़की के वहां होने की जानकारी के बावजूद स्टाफ के साथ कोई महिला कांस्टेबल नहीं मौजूद थी. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने जब इन दोनों को पकड़ा तो दोनों छोड़ने की मिन्नतें करने लगे. लड़की बार-बार मिन्नतें करती रही और पुलिसवाले उन दोनों से थाने चलने को कहते रहे. वीडियो में भी साफ़ सुनाई दे रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों में से कोई महिला पुलिस बुलाने की बात कर रहा है.
जब पुलिस ने लड़के को छोड़ने से इंकार किया तो लड़की एक बार फिर चलती गाड़ियों के बीच जाकर बैठने की कोशिश करने लगी. इस पर वहां मौजूद कांस्टेबल्स ने उसे ऐसा करने से रोका. लड़की वापस आकर पुलिस वालों के पैरों में गिरकर, उन्हें छोड़ देने की मिन्नतें करती दिखाई दे रही है. इसके बाद पुलिस उन दोनों को थाने ले आई और उनके घरवालों को थाने में बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया.
इस संबंध में जब सिगरा थाने के एसओ सतीश सिंह से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी घटना के होने से ही साफ़ इंकार कर दिया. जब उन्हें घटना का वीडियो वायरल होने और उसमें पुलिस के मौजूद होने की बात बताई गई तो उन्होंने कहा कि लड़का और लड़की दोनों नशे में थे और आपस में झगड़ा करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने ले आई थी. बाद में दोनों के माफ़ी मांगने पर उन्हें वहां से जाने दिया गया.