वाराणसी: नोटबंदी के बाद देश में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने पहल करते हुए सर सुंदर लाल चिकित्सालय में कैशलेस सुविधा प्रारंभ कर दी है.

ATM कार्ड से कर सकते हैं भुगतान बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ पी उपाध्याय ने शनिवार को बताया कि अस्पताल के सभी 20 पंजीकरण काउंटरों पर स्वाइप मशीनें लगा दी गयी हैं. इसके अलावा अस्पताल परिसर स्थित दवा की दोनों दुकानों पर भी यह सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. अब मरीज या उनके तीमारदार एटीएम कार्ड से भुगतान कर सकते हैं. आपको बता दें कि दो दिन पहले वाराणसी दौरे पर आये मोदी ने बीएचयू के एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों से खुद कैशलेस होने और आमजन को कैशलेस करने की अपील की थी.

BHU हॉस्पिटल में लगायी गई हैं 20 पीओएस मशीनें ओ पी उपाध्याय ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने भारतीय स्टेट बैंक से करार किया है और बीएचयू स्थित बैंक की शाखा ने शुरुआत में 35 पीओएस मशीनें उपलब्ध करायी है. इनमें 20 मशीनें बीएचयू अस्पताल में लगायी गयी हैं जबकि 15 मशीनें अन्य शुल्क काउंटर पर रखी गयी है. उन्होंने बताया कि बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इस हफ्ते की शुरुआत में ही कैशलेस सुविधा प्रारंभ कर दी गयी थी.

परिसर और परिसर के बाहर के दुकानदारों को सिखाएंगे ई-बैंकिंग का गुर इस बीच बीएचयू के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि आज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 25 स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं को भारतीय स्टेट बैंक की बीएचयू शाखा में कैशलेस प्रणाली से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. वे परिसर और परिसर के बाहर के दुकानदारों को ई-बैंकिंग का गुर सिखाएंगे. आगामी 12 जनवरी तक यह प्रशिक्षण कार्य संचालित होगा.