यूपी में एक बार फिर से बढ़ गई है गर्मी, अगले 24 घंटे में और भी बढ़ सकता है तापमान
एजेंसी | 21 Jun 2018 01:29 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में गुरुवार सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और इजाफा होने की संभावना है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में गुरुवार सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और इजाफा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होगा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी से ऊपर दर्ज किया जाएगा जिससे उमस बढ़ेगी. गोरखपुर टेरर फंडिंग नेटवर्क का सरगना निकला 28 साल का लड़का, एटीएस ने किया गिरफ्तार '46 इस्लामिक देशों ने UN में दिया योग को समर्थन, मोदी ने दिलाई दुनिया में पहचान' मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लखनऊ के अतिरिक्त गुरुवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 24 डिग्री, इलाहाबाद का 26 डिग्री, गोरखपुर का 26 डिग्री सेल्सियस और झांसी का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.