नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक फोटो ट्वीट करके इंटरनेट पर लोगों को कंफ्यूज कर दिया. फोटो में दो अधिकारियों को जमीन पर लेटे दिखाया गया है. उनके आसपास पुलिस के द्वारा उपयोग किया जाने वाला सामान पड़ा है और साथ ही दोनों तरफ पुलिस वाहन खड़े हैं. हालांकि, बहुत से लोग यह नहीं जानते थे कि पुलिस विभाग दुनिया भर में कई आपातकालीन सेवा कर्मचारियों के बीच वायरल हो रहे #TetrisChallenge में भाग ले रहा था.

दरअसल, यह सब तब शुरू हुआ जब ज्यूरिख पुलिस ने एक दिलचस्प तस्वीर शेयर की जिसमें उनके दो पुलिस अधिकारी और पुलिस वाहनों में विभिन्न सामग्रियों का प्रदर्शन शामिल था. ऊपर से क्लिक किए गए फोटो में bird’s-eye view डिस्प्ले हो रहा था जो जल्द ही वायरल हो गया. इसमें दूसरों को चुनौती लेने के लिए प्रेरित किया गया था.

यूपी पुलिस ने तस्वीर को कैप्शन के साथ ट्वीट किया जिसमें लिखा था, ''हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं! #TetrisChallenge". इस पोस्ट को 1,000 से अधिक लाइक्स मिले, लेकिन कई लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि तस्वीर का क्या मतलब है.

जिन लोगों ने इस चैलेंज को समझा उन्होंने बताया कि भारतीय पुलिस बल में अन्य देशों की तुलना में अत्याधुनिक उपकरणों की कमी थी.

यह भी पढ़ें-

चलते ऑटो का टायर बदलने का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये जेम्स बॉन्ड स्टाइल है

स्वच्छता मिशन के लिए मोदी को मिला 'ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड', कहा- सम्मान 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित