यूपी का महाएग्जिट पोल: जानिए- 9 चैनलों ने अपने-अपने Exit Poll में किसे कितनी सीटें दी हैं
एबीपी न्यूज़ | 20 May 2019 10:37 AM (IST)
The poll of exit polls: सभी एग्जिट पोल इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि यूपी में बीजेपी को नुकसान हो रहा है और महागठबंधन बड़ी शक्ति बन कर उभर रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि एबीपी न्यूज़ सहित देशभर के बड़े टीवी चैनलों ने यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें दी हैं.
EXIT POLL RESULTS 2019: कहते हैं कि यूपी ही दिल्ली की गद्दी दिलाता है. देखना होगा कि इस बार ये बात कितना सही साबित होगी. एबीपी न्यूज़ सहित अन्य एग्जिट पोल में ये बात साफ है कि यूपी में बीजेपी का काफी नुकसान हो रहा है. आपको बताते हैं कि एबीपी न्यूज़ सहित देशभर के बड़े टीवी चैनलों ने किस पार्टी को कितनी सीटें दी हैं. देखते हैं कि आखिर यूपी में बीजेपी+ को कितनी सीट मिल सकती हैं और महागठबंधन कितनी सीटों पर कब्जा कर सकता है. साथ ही कांग्रेस का रिजल्ट क्या रह सकता है. एबीपी न्यूज़-नील्सन के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को 45, बीजेपी को 33 और कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती हैं. न्यूज़ एक्स-नेता के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को 42, बीजेपी को 34 और कांग्रेस को 4 सीटें मिल सकती हैं. टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को 20 सीटें, बीजेपी+ को 58 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक-सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को यूपी में 38, कांग्रेस को 2 और महागठबंधन को 40 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 46 से 57 कांग्रेस+ को 2-4 और महागठबंधन को 21-32 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 65, महागठबंधन को 13 और कांग्रेस को 2 सीटें हासिल हो सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी+ को 50, महागठबंधन को 28 और कांग्रेस को 2 सीटें हासिल हो सकती हैं. न्यूज़18-इप्सोस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 60-62 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि महागठबंधन को 17-19 सीटें मिल सकती हैं. न्यूज़ स्टेट के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को यूपी में 38-40 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को दो से तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. महागठबंधन को भी 38 से 40 सीटें मिल सकती हैं. क्या है औसत अनुमान- महागठबंधन- 30 एनडीए- 48 कांग्रेस- 2 यूपी है सबसे खास लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है. इस लिहाज से दिल्ली की सत्ता हासिल करने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है इसमें कोई शक नहीं. उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हैसियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस राज्य ने देश को 10 प्रधानमंत्री दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दूसरी बार यूपी के बनारस से मैदान में है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में 71 सीटें जीती थीं, जबकि एनडीए में शामिल अपना दल के खाते में दो सीटें आई थी. अपना दल के कुवर हरिवंश सिंह ने प्रतापगढ़ से चुनाव जीता था और मिर्जापुर से अनुप्रिया सिंह पटेल ने जीत दर्ज की थी. वहीं सूबे की 5 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा किया था. फिरोजाबाद से अक्षय यादव और मैनपुरी के साथ दूसरी सीट आजमगढ़ से मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी. वहीं बदांयू से धर्मेंद्र यादव ने चुनाव जीता था. मुलायम परिवार की बहू डिंपल यादव ने कन्नौज से जीत दर्ज की थी, कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई थी. रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी जीती थीं तो वहीं अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी. राज्य में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी 42.63 वोट पाने में कामयाब हुई थी. वहीं कांग्रेस बीएसपी 19.77 प्रतिशत वोट लेकर एक भी सीट नहीं जीत पायी थी. समाजवादी पार्टी भी 22.35 प्रतिशत वोट लेकर सिर्फ 5 सीटें जीत सकी. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 7.53 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे जबकि राष्ट्रीय लोक दल को 0.86 प्रतिशत वोट मिले थे.