लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के आग्रह पर कान्हा उपवन जाकर गोशाला देखी. ये गोशाला लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में हैं. इस गोशाला को अपर्णा यादव का एक एनजीओ ही चलाता है.


मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक और अपर्णा ने सीएम योगी  अगवानी की. गोशाला में योगी ने अपने हाथ से गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश खन्ना और स्वाति सिंह ने भी योगी के साथ अपर्णा की गोशाला देखी. सीएम योगी सबसे पहले कन्हा उपवन में राधा कृष्ण मंदिर गए और वहां पूजा की.



अपर्णा यादव जीव आश्रय करके एक एनजीओ चलाती है. ये एनजीओ अपर्णा पिछले करीब चार सालों से चला रही हैं. एनजीओ की मदद से लावारिश पशु गाय, भैंस और कुत्तों को कान्हा उपवन ले जाया जाता है और वहां इनकी देख रेख होती है.