लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की सप्लाई करने वाले एक शख्स को रविवार को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया. एटीएस के अपर महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि दस्ते ने खालिस्तानी आतंकियों को हथियार आपूर्ति करने वाला जावेद मेरठ के किठौर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी जावेद से पूछताछ में जुटी है.

ध्रुव कांत ने बताया कि असलहे सप्लाई करने में मामले में पंजाब पुलिस को जावेद की काफी दिनों से तलाश थी. खालिस्तान मुहिम के मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले भी कई आतंकवादी पकड़े जा चुके हैं. एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, एटीएस की टीम ने जावेद की गिरफ्तारी की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी है.

जल्द ही पंजाब पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंचकर जावेद को अपने साथ ले जाएगी. दरअसल उत्तर प्रदेश एटीएस को अमृतसर के एक विशेष प्रकोष्ठ ने खुफिया सूचना दी थी जिसके आधार पर जावेद की गिरफ्तारी हुई है. एटीएस के सूत्र बताते हैं कि अरोपी जावेद अमृतसर के कई आरोपियों को करीब 35-40 अवैध हथियार दे चुका है.

मेरठ: मेडिकल कॉलेज में कोविड मरीजों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा, सरकार ने जांच के लिए OSD नियुक्त किया