गोरखपुरपीएम मोदी की तरह सीएम योगी भी नवरात्र के दौरान नौ दिन का व्रत रखते हैं. आज के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आध्यात्म से गहरा नाता है, वो महंत भी है. वैसे तो पूजा पाठ उनकी दिनचर्या का हिस्सा है, लेकिन नवरात्र के समय इसका खास महत्व होता है/ पूरे नौ दिन तक योगी नवरात्र का व्रत रखते हैं और इस दौरान वो अन्न नहीं खाते.


यूपी: योगी मंत्रिमंडल के विभाग बंटवारे का अभी तक इंतजार, आज या कल हो सकता है बंटवारा


आदित्यनाथ योगी का क्या रुटीन रहता है


गोरखनाथ मंदिर के पुजारी रामानुज वैदिक ने बताया, ‘’योगी नौ दिन तक रोज सुबह शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा करते हैं. नाथ संप्रदाय की परंपरा के मुताबिक अष्टमी को ही हवन करते हैं.’’


नौ दिन तक किसी से नहीं मिलते योगे


नवमी को कन्या पूजन के साथ ही योगी का व्रत खत्म होता है. अक्टूबर में होने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान तो योगी नौ दिन तक किसी से मिलते जुलते भी नहीं हैं. सिर्फ एक बार ही ये परंपरा टूटी है.


सीएम बनने के बाद लोकसभा में योगी ने कहा- यूपी में बहुत कुछ बंद होने वाला है


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षनाथ पीठ के महंत हैं. पूजा-पाठ योगी की दिनचर्या का अहम हिस्सा है. योगी सुबह तीन बजे ही जग जाते हैं. योगी नाथ संप्रदाय के मठ के महंत है. योगी दीक्षा लेने के बाद मठ में ही रहते थे. योगी गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे हैं.


यह भी पढ़ें-

राम मंदिर पर बोले आदित्यनाथ योगी- अदालत ने जो कहा वो स्वागत योग्य है

77 फीसदी अटेंडेंस के साथ लोकसभा में जबर्दस्त रहा है योगी का परफॉर्मेंस

मंत्रियों और अफसरों का हिसाब मांगने वाले आदित्यनाथ योगी के पास कितनी संपत्ति है?