पटना: केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के दोनों विधायकों के जेडीयू में शामिल होने की अटकलों पर सोमवार को कहा कि इससे एनडीए को नुकसान पहुंचेगा. साथ ही, उन्होंने बीजेपी से अनुरोध किया है कि गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उसे इस मुद्दे में हस्तक्षेप करना चाहिए.

कुशवाहा ने अपने खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में की गयी 'आपत्तिजनक टिप्पणी' और सीट बंटवारे को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति के विषय पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से होने वाली मुलाकात के बारे में कहा, ‘‘उनसे मुलाकात अभी तक नहीं हुई है.’’ आरएलएसपी के दोनों विधायकों के जेडीयू में शामिल होने की अटकलों और गठबंधन में 'दरार' के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा, 'मुझे तोडने वाले खुद ही टूट जाएंगे, लेकिन जहां तक 'दरार' की बात है, निश्चित तौर पर भ्रम तो पैदा हो रहा है.'

आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच अगर ऐसा होगा तो भ्रम उत्पन्न होगा क्योंकि जनता सबकुछ देख रही है. लोगों में आक्रोश होगा, इसलिए बीजेपी से मेरा आग्रह है कि गठबंधन की सबसे बडी पार्टी होने के नाते उसे इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए.

इसबीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा ‘‘नीतीश कुमार ने कभी किसी नेता के बारे ‘नीच’ शब्द का प्रयोग नहीं किया है. मैं उस कार्यक्रम में मौजूद था.जान बूझ कर कुछ लोग शहीद बन ने की कोशिश कर रहें हैं .परंतु उन्हें सफलता नहीं मिलेगी.’’ नीतीश की कथित टिप्पणी पर एतराज जताते हुए कुशवाहा ने उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की थी. वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने कुशवाहा के दिल्ली में जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से मिलने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पूरे एनडीए को इस पर आपत्ति है.