नई दिल्ली: बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे पर कवायद जारी है. बीजेपी और जेडीयू के बीच फॉर्मूला तो तय हो गया है लेकिन एलजेपी और आरएलएसपी को लेकर अभी कोई फॉर्मूला सामने नहीं आया है. इस बीच मंगलवार उपेंद्र कुशवाहा ने एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान से मुलाकात की. इस दौरान रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान भी मौजूद थे. इस मुलाकात में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. अमित शाह ये एलान कर चुके हैं कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि सीटों की संख्या का एलान अभी तक नहीं हुआ है. पासवान की पार्टी को ये फॉर्मूला पसंद भी है लेकिन उसकी मांग है कि रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जाए. चिराग पासवान ये कह चुके हैं कि मेरी चाहत यह है कि वो (रामविलास पासवान) राज्यसभा से चुनाव लड़ें. चिराग का ये बयान इशारा कर रहा है कि वे कम सीटें मिलने पर भी समझौते के लिए तैयार हैं, बशर्ते रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जाए.

उधर मंगवार को भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद कुशवाहा ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं है. उन्होंने कहा कि अमित शाह से मुलाकात का इंतजार है. कुशवाहा ने कहा, ''बीजेपी को हमने इस बात से अवगत कराया है कि हमारी पार्टी और समर्थक सीट शेयरिंग में क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर बातचीत होगी. आज की बातचीत सकारात्मक रही लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.''