लखनऊ: यूपी की योगी सरकार आलू के किसानों के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यूपी में आलू की खेती करने वालों की संख्या करीब छह लाख है. सीएम योगी आदित्यानाथ ने आलू किसानों को 'परिवहन भाड़ा अनुदान' देने का फैसला किया है.


इस योजना में किसानों को 300 किलोमीटर दूर आलू बेचने पर 50 रुपये प्रति क्विंटल या फिर पूरे भाड़े का 25 फीसदी मिलेगा. आलू किसानों को पहले जो मंडी फ़ीस देनी पड़ती थी, अब यूपी सरकार ने उसे भी माफ कर दिया है.


सरकार से अनुदान लेने के लिए किसानों को गाड़ी बुकिंग की कॉपी, कोल्ड स्टोरेज की पर्ची और जमीन के खतौनी की कॉपी जमा करनी होगी. इसके बदले में डिजिटल पेमेंट से पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंच जायेगा.


यह भी पढ़ें: मायावती को मिला लालू यादव का साथ, बोले- दलितों का मुद्दा सांसद पद से ऊपर, बिहार से राज्यसभा भेजेंगे


यह भी पढ़ें: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, सरकार पर लगाया ना बोलने देने का आरोप