लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए एक और कदम उठाया है. इसके तहत अगर आपके इलाके की सड़कें खराब है तो उसकी फोटो खींच कर सरकार के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दें. इसकी जांच करने के कुछ दिनों के भीतर सड़कें बन जाएगी. ये नंबर है 7991995566.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''आप जैसे ही अपनी समस्या बतायेंगे, वो हमारे कंट्रोल रूम को मिल जाएगा, सड़क निर्माण विभाग के लोग उनसे संपर्क कर लेंगे.''

योगी सरकार का दावा है कि आपकी समस्या दूर हो जाएगी. यूपी के कुछ इलाकों में खराब सड़के बड़ा मुद्दा रही हैं. इसीलिए योगी सरकार ने पिछले साल कार्यभार संभालते ही गड्ढा मुक्ति अभियान शुरू किया था. सौ दिनों में यूपी को गड्ढे से मुक्ति दिलाने का वादा पूरा करने में सरकार विफल रही. डेडलाइन 15 जून 2017 तक की थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं. उससे पहले लोगों के ग़ुस्से को कम करने के लिए सरकार ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी इस आईडिया पर काम कर चुकी है.