लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. रविवार रात जारी की गई अधिसूचना में प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप पांडे ने कहा कि त्योहारों के मौसम को देखते हुए 15 अगस्त तक सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं.

अधिसूचना में कहा गया कि सिर्फ आपात स्थिति में पूरी छानबीन करने के बाद ही छुट्टी मंजूर की जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय सावन के अंतिम सोमवार और बकरीद के एक ही दिन-12 अगस्त को होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. खुफिया सूत्रों ने सोनभद्र मामले के कारण राज्य में नक्सली हमले की संभावना जताई है. पिछले महीने सोनभद्र में गोंड आदिवासी समूह के 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

बता दें कि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार भी 15 अगस्त को पड़ रहा है, वहीं बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा. ईद उल जुहा या बकरीद, ईद उल फित्र के दो महीने नौ दिन बाद मनाई जाती है. फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों समेत देश के कई हिस्सों में बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त, दिन सोमवार को मनाया जाएगा.

अनोखी पहल: गरीबों की पालनहार बनी जनता फ्रिज और आलमारी, 24 घंटे फ्री मिलेगा खाना और कपड़े

उन्नाव कांड: सीबीआई ने तीन घंटे तक की ट्रक हेल्पर के घर की छानबीन, खंगाले दस्तावेज

यूपी: अगस्त क्रांति के मौके पर वृक्षारोपण महाकुंभ, लगाए जाएंगे 22 करोड़ पौधे