सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तीन वर्दी वाले ओवरलोड गाड़ियों को नो एंट्री में चलने के लिए अवैध उगाही करते साफ़ नजर आ रहे हैं. यही नहीं अवैध वसूली करने वाले सिपाही साफ कह रहे हैं अगर गाड़ी चलाना है तो चौकी पर एंट्री कराओ यानी हर माह रुपया दो नहीं तो गाड़ी सीज हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी रिश्वतखोर सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही पुलिस अफसरों ने इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कही है. पुलिस अधिकारियों ने ये भी साफ किया ही कि इसकी शिकायत और कहीं से मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. यूपी: प्रयागराज में रिश्वत लेती पुलिस का वीडियो वायरल, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
एबीपी न्यूज | 03 Sep 2019 11:18 AM (IST)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तीन वर्दी वाले ओवरलोड गाड़ियों को नो एंट्री में चलने के लिए अवैध उगाही करते साफ़ नजर आ रहे हैं.
प्रयागराज: यूपी पुलिस जो अपराधियों अपराध पर नकेल कसने के बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन संगमनगरी प्रयागराज की पुलिस हर दावे की पोल खोलती नजर रही है. प्रयागराज पुलिस का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस वाले ट्रक ड्राइवर से रिश्वत ले रहे हैं.