सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चौकाने वाली घटना हुई जहां आवारा कुत्तों ने तीन महीने के एक मासूम बच्चे को मार डाला. यह घटना बेहट क्षेत्र के दयालपुर गांव में हुई. आवारा कुत्ते आंगन में सो रहे बच्चे को उठाकर ले गए.

मंगलवार सुबह, मासूम का विकृत शव खेतों में मिला. शव का सर गायब था. ग्रामीण इन क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या का समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं.आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए मथुरा से एक विशेष टीम बुलाई गई है.

बता दें कि पिछले साल अप्रैल में सीतापुर जिला में आवारा कुत्तों ने लगभग एक दर्जन बच्चों को मार डाला था. इसके बाद लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना और यहां तक कि घर से बाहर भेजना भी बंद कर दिया था. सीतापुर में आवारा कुत्तों के हमलों में 12 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन घटनाओं में मारे गये बच्चों के परिजनों से मिलने गए थे.

मुख्यमंत्री कुत्तों के हमलों में घायल दो बच्चों से मिलने जिला अस्पताल भी गए थे. परिजनों से मिलने के बाद योगी ने मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायल बच्चों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये मुआवजे देने का ऐलान किया था.
 योगी ने कहा था कि, 'मैं मृतक बच्चों के परिजनों से मिला. जो घायल हैं, उन्हें भी देखने गया और भी बच्चों को देखा है.उन्होंने कहा, 'हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि ये कुत्ते खूंखार हो चुके हैं. अकेले में मासूम बच्चों को देखते हैं तो उन पर हमला कर रहे हैं. योगी ने कहा कि इसके खिलाफ अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है. खासतौर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.'

यूपी: उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, अगले दो-तीन दिन में जोरदार बारिश की संभावना

जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सम्मान में कोई भी कुर्सी से खड़ा नहीं हुआ

यूपी: उप-चुनाव में कानपुर बुंदेलखंड की तीन विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी, BJP ने बनाई क्लीन स्वीप की