आगरा: यूपी एसटीएफ ने आगरा से नकली नोट छापने और उन्हें बाजार में चलाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग 100 रुपये के नोट छापते थे और उन्हें बाजार में चला देते थे. इनके पास से 35 हजार कीमत के नकली नोट बरामद भी किए गए हैं.


जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम - शिवम तोमर, ओंकार झा, अवधेश सविता, सुनील सिसोदिया और लखन. इन लोगों के पास से प्रिंटर, लैपटॉप, पेन ड्राइव और अन्य सामान भी बरामद किया गया है.


पता चला है कि ये लोग एक 100 रुपये के नोटों की गड्डी लेते थे और फिर एक-एक नोट को स्कैन करते थे. इसके बाद स्टैम्प पेपर पर नोटों का कलर प्रिंट निकाला जाता था और डीसी मशीन में फिनिशिंग देकर असली जैसा बना दिया जाता था.


ये लोग पांच हजार असली रुपये में 10 हजार के नकली नोट एजेंट को देते थे. चूंकि 100 के नोटों पर लोग भरोसा करते हैं लिहाजा अधिक चेकिंग नहीं होती थी. पिछले डेढ साल में ये लोग लाख रुपये कीमत के नोट बाजार में चला चुके हैं.